खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए बच्चों के बीच फुटबॉल वितरण
आसनसोल । केअर क्लब वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से आसनसोल के छातापाथर लेबर क्वार्टर कॉलोनी में वार्ड नम्बर 39 के बच्चों के बीच फुटबॉल वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से पवन तिवारी, सुशांत मांझी, प्रदीप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। संस्था के द्वारा खेल कूद के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहित करने का एक छोटा सा प्रयास किया
जा रहा है। संस्था के संस्थापक प्रभात कुमार महतो ने कहा कि एक सफल इंसान के लिए चाहिए कि वह मानसिक तथा शारीरिक दोनों रूप से स्वस्थ रहे, मानसिक विकास की शुरुआत हमारे स्कूल के दिनों से होना प्रारंभ हो जाती है, किंतु शारीरिक विकास के लिए व्यायाम जरूरी है जो हमें खेलो के माध्यम से प्राप्त होता है।