संदेहास्पद व्यक्ति के बैग से 25 पिस्तौल और 46 मैगजीन बरामद
कुल्टी । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार ने गुरुवार प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बराकर फांड़ी प्रभारी शीतल नाग के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने एक संदेहास्पद व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली तो बैग से 25 पिस्तौल और 46 मैगजीन बरामद किए गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक ने अपना नाम आस मोहम्मद उर्फ बबलू और खुद को कुल्टी के खिलानधौड़ा निवासी बताया। हालांकि वह अपने बयान के समर्थन में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। पुलिस आयुक्त के अनुसार हथियारों को कहां से लाता था और कहां आपूर्ति करता था इसकी जांच की जा रही है। इस दौरान डीसीपी अभिषेक मोदी, एसीपी उमर अली मोल्ला, कुल्टी थाना आइसी असीम मजूमदार, बराकर फांड़ी प्रभारी शीतल नाग मौजूद थे।