ऑटो-टोटो को मान्यता प्रदान की मांग पर आसनसोलनार्थ ब्लाक कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल ने निकाली रैली
बर्नपुर । बीते कुछ दिनों से शिल्पांचल में ऑटो-टोटो के परिचालन को लेकर काफी विवाद खड़ा होता रहा है। रुट परमीट पाने वाले आटो चालकों का कहना है कि टोटो चालक बिना किसी अनुमति के शहर में टोटो का परिचालन करते हैं जिससे एक तो उनके रोजगार पर विपरीत असर पड़ता है। वहीं शहर मे अनावश्यक ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा होती है। लेकिन ऑटो- टोटो चालकों की पैरवी करते हुए शिल्पांचल के कांग्रेस नेतृत्व का कहना है कि जब सरकार बेरोजगारी दुर करने में असमर्थ है तो उनको कोई हक नही बनता कि वह इन ऑटो-टोटो चालकों की रोजी रोटी बंद करें। इसी मुद्दे पर गुरुवार को आसनसोल नार्थ ब्लाक कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल की तरफ से एक विरोध रैली निकाली गई जिसमें आसनसोल नार्थ ब्लाक कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। रैली में शामिल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के नेताओं की मांग थी कि अविलंब शहर में चलने वाले सभी ऑटो-टोटो को मान्यता प्रदान की जाए और उनको पुलिस द्वारा जो परेशान किया जाता है। उसको भी बंद किया जाए। आसनसोल के चित्रा मोड़ से यह रैली निकाली गई जो कि स्काब गेट के समीप स्थित डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय तक गई और वहां एक ज्ञापन सौंपा गया। विदित हो कि इससे पहले इन्हीं मुद्दों पर 9 सितम्बर को नार्थ ब्लाक कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल की तरफ से एसडीओ कार्यालय को भी एक ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें पुलिस द्वारा इनपर किए जा रहे अत्याचार का ब्योरा दिया गया था। इनका कहना है कि इनके पास अनुमति न होने से पुलिस कभी भी इनको पकड़ लेती है और इनसे अवैध तरीके से पैसे वसुलती है। आसनसोल नार्थ ब्लाक कांग्रेस अल्पसंख्यक नेतृत्व ने अविलंब इन ऑटो-टोटो चालकों को मान्यता प्रदान करने और इन पर पुलिस की दादागिरी को रोकने की मांग की। इस मौके पर प्रसेनजित पोइतन्डी, शाह आलम, मो. साकिर, फिरोज खान, बप्पा मजूमदार, राजीव सिन्हा, मो. इम्तियाज, मो. इमरान सहित ऑटो-टोटो चालक मौजूद थे।