ट्रेन में यात्रियों को नशा खिलाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भांडाफोड़
आसनसोल हावड़ा मोकामा स्पेसल ट्रेन में मौजूद यात्रियों को नशे की दवा खिलाकर उन्हें अपना शिकार बनाने वाले जामताड़ा (झारखंड) के तीन लोगों को आरपीएफ सह एसटीएफ की टीम ने बीती देर रात उक्त ट्रेन से धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ताराचंद मंडल, नकुल मंडल तथा दिनेश्वर मंडल के रूप में हुई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके पास यात्रा करने का कोई टिकट भी नहीं था। पुलिस को तलाशी के क्रम में इनके पास से कोल्ड्रिंक्स की बोतल, दर्जनों नशे की टेबलेट, दो ब्लेड तथा मोबाइल मिले। आसनसोल जीआरपी के अधिकारियों ने इन तीनों आरोपितों को गुरुवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने इनके अन्य सहयोगियों को पकड़ने तथा आरोपियों को निशानदेही पर इस मामले से जुड़े कई अहम राज उगलवाने का दावा कर उनकी सात दिन की पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपी की चार दिन की रिमांड मंजूर कर उन्हें जीआरपी के हवाले कर दिया। आरोपितों पर आरोप है कि बीती देर रात वे हावड़ा मोकामा स्पेसल ट्रेन में मौजूद कुछ यात्रियों को कोल्ड्रिंक्स के माध्यम से जबरदस्ती नशे की दवाई खिला रहे थे। किंतु पुलिस ने इनके इरादों को नाकाम कर उन्हें रंगे हाथों धर दबोचा
शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, आरोपित सलाखों के पीछे
आसनसोल । सलानपुर थाना क्षेत्र इलाके की रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर निरंतर उसका यौन शोषण करने के मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर अपनी छानबीन आगे बढ़ाती हुई सलानपुर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डाबर कोलियरी इलाके में छापेमारी कर एक आरोपी कार्तिक धीवर को गिरफ्तार किया। उसे गुरुवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसकी पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की दो दिन की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।