अखिल बंगाल शिक्षक संघ की तरफ से डीआई को सौंपा ज्ञापन
आसनसोल । अखिल बंगाल शिक्षक संघ, पश्चिम बर्दवान जिला शाखा की पहल पर डीआई (एम), पश्चिम बर्दवान को शैक्षिक और व्यावसायिक मांगों पर एक प्रतिनिधित्वमुलक ज्ञापन सौंपा। कोविड नियमों के अनुसार स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से अध्यापन शुरू करना, मध्याह्न भोजन का आवंटन बढ़ाना, शिक्षकों और शिक्षा कर्मियों को प्रशिक्षित करना, पीएफ से संबंधित जटिलताओं को दूर करने, प्रधानाध्यापकों पर अनियोजित और अमानवीय कार्यों का दबाव बनाने से परहेज करने, दुर्गापुर अनुमंडल में स्थायी एडीआई की नियुक्ति, उत्सश्री पोर्टल में त्रुटियों के तत्काल सुधार आदि मुद्दों पर उनके साथ सकारात्मक चर्चा की गई । इस मौके पर जिला शाखा सचिव अमित द्युति घोष, उत्तम दाना, अनिंद्य दास, तरुण चक्रवर्ती, तन्मय कांजीलाल आदि शिक्षक नेता उपस्थित थे।