कोल इंडिया में त्रि दिवसीय हड़ताल को सफल करने की अपील
आसनसोल । आगामी 5, 6 तथा 7 अक्टूबर को कोल इंडिया तथा इसकी अनुषांगिक कोयला कंपनियों में होने वाली हड़ताल के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोयला कामगारों एवं आम जनमानस से अपील की गई। हड़ताल को सफल बनाये। मौके पर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध एबीएमएस के कार्यकारी अध्यक्ष सह ईसीएल संयुक्त सलाहकार समिति सदस्य जयनाथ चौबे, एबीकेएमएस कार्यसमिति सदस्य सह कम्पनी स्तरीय सुरक्षा समिति सदस्य महेन्द्र गुप्ता, खान श्रमिक कांग्रेस के महामंत्री मृत्युंजय सिंह, सचिव दयाचंद नोनिया, चिनाकुड़ी 3 शाखा अध्यक्ष उत्तम महतो, सचिव राम लखन महतो, पवित्र बाउरी, रविन्द्र कुमार राय आदि उपस्थित थे।