विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान एवं नवीन जानकारी हेतू चेंबर भवन में 29 को बैठक
आसनसोल । विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान एवं नवीन जानकारी प्राप्त करने आगामी 29 सितंबर, शुक्रवार को शाम 5.30 बजे मुर्गाशाल स्थित आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के भवन में एक विशेष बैठक आयोजित की गई है। उक्त बात की जानकारी आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने दी। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी विशेष बैठक उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी से अनुरोध है कि अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान एवं नवीन जानकारी प्राप्त करने हेतु बैठक में जरूर उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान एवं नवीन जानकारी पर विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे। वहीं उन्होंने कहा कि बैठक के बाद हाई-टी की व्यवस्था की गई है।