डेंगू रोकथाम के लिए 15 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान – एस पोन्नबलम
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक सभागार मुखोमुखी में डेंगू को लेकर एक जरूरी बैठक हुई। इस बैठक में पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पोन्नबलम, मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, वशीमुल हक, सभी एमएमआईसी, बोरो चेयरमैन तथा पार्षद उपस्थित थे। मौके पर पर डेंगू की रोकथाम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बीते कुछ दिनों से जिस तरह से शिल्पांचल में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। इसे लेकर पूरे प्रदेश के साथ-साथ पश्चिम बर्दवान जिला में भी प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। मेयर विधान उपाध्याय ने पश्चिम बर्दवान जिला के नवनियुक्त जिला अधिकारी एस पोन्नबलम को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। । बैठा को लेकर जिला अधिकारी ने कहा कि बैठक में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए एक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिनों तक सभी टीम मिलकर डेंगू की रोकथाम के किस तरह से कार्य करेंगे। इसकी रूपरेखा तैयार की गई। उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने साफ सफाई तथा टेस्ट पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह समय पूरे बंगाल में डेंगू के बढ़ने का समय है। लेकिन अब जबकि डेंगू बढ़ चूका है। उसको कैसे रोका जाए। इसको लेकर सबको विचार विमर्श करने की आवश्यकता है। वहीं मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए खाली घरों और खाली जमीनों के मालिकों को नोटिस दिया जाएगा। ताकि वहां पर मच्छर पैदा न हो सके।