आसनसोल जीआरपी प्रभारी को किया फाय सम्मानित
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला रेलवे हाकर्स युनियन आईएनटीटीयूसी की तरफ से नव नियुक्त आसनसोल जीआरपी प्रभारी को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही रेलवे हाकर्स की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई । आईएनटीटीयूसी के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि अक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में हुई चोरी की घटनाओं
के लिए रेलवे हाकर्स को दोषी ठहराया जाता है । मगर सच्चाई यह है कि इनका इन चोरियों से कोई लेनादेना नही होता। चोरी अन्य कोई करता है बदनाम यह लोग होते हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी हाकर्स
के पास यूनियन की तरफ से जारी पास है जिससे इनकी सही पहचान की जा सकती है। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला रेलवे हाकर्स युनियन आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष राजू अहलूवालिया, महासचिव गोपाल लाल, सचिव प्रदीप गिरि, मो. जाहिद, मो. अख्तर, सुरेश बर्मन आदि उपस्थित थे।