सेवानिवृत्त ईसीएल कर्मी का विदाई समारोह आयोजित
अंडाल : ईसीएल से सेवानिवृत्त हुए कोयला कर्मी मुचीराम डाकुआ के विदाई समारोह का आयोजन शुक्रवार को खास काजोड़ा कोलियरी के ईसीएल कैन्टीन परिसर में किया गया। यह विदाई समारोह टीएमसी पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सदस्य सह श्रमिक संगठन एचएमएस के काजोड़ा एरिया सचिव बिष्णुदेव नोनिया के नेतृत्व में आयोजित की गई। जहां खास काजोड़ा कोलियरी में पंप ऑपरेटर के पद से सेवानिवृत्त हुए मुचीराम डाकुआ को फूलों का माला पहनाकर, शॉल ओढ़कर एवं
उपहार देकर उनकी विदाई की गई। इस अवसर पर विष्णुदेव नोनिया ने कहा एक मजदूर के जीवन में एक न एक दिन यह अवसर जरूर आता है जिस दिन मजदूर अपने कर्तव्यों से छुटकारा पाते हुए सेवानिवृत्त ग्रहण करता है। हमें दुःख के साथ-साथ यह खुशी है कि मुचीराम ने आपने 40 वर्षों के कार्यकाल में निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन किया है। उनके ऊपर किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। सभी लोगों ने उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं आगे के बेहतर भविष्य की कामना की।