नहीं थम रहा अंडाल ब्लाक में टीएमसी का अन्तर्कलह
अंडाल । बीते 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही टीएमसी की आपसी गुटबाजी सतह पर आ रही है। इसी कड़ी में बीते सप्ताह अंडाल ब्लॉक के उखड़ा सामुदायिक भवन में टीएमसी कर्मी सभा शुरू होने से पहले पश्चिम बर्दवान जिला टीएमसी अध्यक्ष के सामने पंचायत सदस्य आशीष भट्टाचार्य, तृणमूल नेता संध्या धीवर, रीता देवी सिंह सहित कई टीएमसी कर्मियों ने ब्लॉक अध्यक्ष कालोबरण मंडल पर पार्टी में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की थी। इसके साथ ही उनको पद से बर्खास्त करने की मांग की थी। घटना के बाद तृणमूल के दो गुट खुल कर आमने सामने आ गए है। विदित हो कि कालोबरण मंडल के समर्थन में 17 अगस्त को जिला परिषद सदस्य विष्णु देव नोनिया और 23 अगस्त को खान्द्रा ग्राम पंचायत के प्रधान श्यामल अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन किया था। इन्होंने कालोबरण मंडल पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उनको षड्यंत्र का नाम दिया था। लेकिन कालोबरन मंडल के विरोधियों ने अपना विरोध जारी रखते हुए शुक्रवार को खान्द्रा अंचल सभापति आशीष भट्टाचार्य ने एक कार्यक्रम के दौरान कालोबरण मंडल का विरोध किया। उन्होंने बताया कि उनको पार्टी के कार्यक्रम की सूचना नहीं दी जाती। उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष पर संगठन को दो भागों में बांटने का आरोप लगाया । उन्होंने खान्द्रा ग्राम पंचायत के प्रधान श्यामल अधिकारी पर भी पार्टी विरोधी कार्यों में संलिप्तता के आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान द्वारा प्रगति का दावे सिर्फ कागजी हैं। इतना ही नहीं उनका आरोप था कि ब्लॉक अध्यक्ष और प्रधान की मिली भगत से हर टेंडर सिर्फ पंचायत सदस्य के करीबियों को दिया जा रहा है। सरकारी पद पर विराजमान एग्जीकिउटिव असिसटेंट को सरकारी काम कराने का दायित्व सौंपा जा रहा है। पूरे ग्राम पंचायत क्षेत्र में कहीं भी किसी योजना का बोर्ड नहीं लगा है क्योंकि योजनाओं के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार किया गया है। इन सब बातों का विरोध करने पर उनको पार्टी से निष्कासित करने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इन सब मामलों को लेकर उन्होंने पार्टी शीर्ष नेतृत्व के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।