पश्चिम वर्धमान माहेश्वरी सभा ने मनाया दिवाली प्रीति सम्मेलन
आसनसोल । आसनसोल में पश्चिम वर्धमान माहेश्वरी सभा द्वारा उषाग्राम स्तिथ गुजरात भवन में दिवाली प्रीति सम्मेलन का आयोजन किया गया। सभा के 70 से 100 से अधिक लोगो ने सम्मेलन में योगदान किया। इस अवसर पर गंधर्व कला संगम के कलाकारों ने कई आकर्षक राजस्थानी नृत्यों , माहिषासुर मर्दानी नृत्य नाट्य आदि प्रस्तुति पेश की गई। सभा के वरिष्ठ सज्जन रामकुमार सरदा को समाज गौरव से सम्मानित किया गया। हाईं टी , डिनर, आतिशबाजी के अलावा हाउसी , बच्चो द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किए गये ।
पश्चिम वर्धमान माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष जगदीश बागड़ी, उपाध्यक्ष रमेश सोमानी, पूर्व अध्यक्ष सह एसबीएफसीआई के दुर्गापुर शाखा अध्यक्ष राकेश भट्टाड , कोषाध्यक्ष आदित्य मुँढ़रा उद्योगपति शिव सरदा , पूर्व पार्षद संगीता सरदा आदि सपरिवार उपस्थित थे।