आसनसोल । अयोध्या के राम मंदिर के थीम पर राइजिंग आसनसोल द्वारा 19 और 20 नवंबर को तापसी बाबा छठ घाट पर भक्त सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का उदघाटन 19 तारीख को अपराह्न तीन बजे किया जायेगा। सभी भक्तो को उदघाटन समारोह में आने का अनुरोध किया गया है।