आसनसोल से सिलीगुड़ी तक एसबीएसटीसी के डीलक्स बस सेवा आगामी 1 दिसंबर से
आसनसोल । राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक ने आसनसोल से सिलीगुड़ी तक एसबीएसटीसी के डीलक्स बस का उदघाटन किया गया। इस मौके पर पांडवेश्वर के विधायक तथा पश्चिम बर्धमान जिला टीएमसी अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी सहित एसबीएसटीसी के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री मलय घटक ने अन्य गणमान्य लोगों के साथ बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस आसनसोल से दुर्गापुर, सिउड़ी, मालदा होते हुए सिलीगुड़ी तक जाएगी। इस दौरान अपना वक्तव्य रखते हुए मलय घटक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासनकाल में जिस तरह से पूरे राज्य के साथ साथ आसनसोल का भी विकास हो रहा है। वह सबके सामने है। आसनसोल से सिलीगुड़ी तक इस बस सर्विस का उदघाटन हुआ जो कि एक दिसंबर से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी के कार्यकाल के दौरान आसनसोल का चहुमुखी विकास हुआ है। चाहे वह आसनसोल को अलग जिला बनाना हो या फिर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल हो या विश्वविद्यालय या और कुछ हर क्षेत्र में आसनसोल का विकास हुआ है। इसे आसनसोलवासी के रूप में वह मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहते हैं।