रानी सती दादी का प्राकट्य उत्सव मनाया गया
आसनसोल । प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी वदी नवमी बुधवार 6 दिसंबर को रानी सती दादी का प्राकट्य उत्सव मनाया जा रहा हा। आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजकों ने बताया कि बुधवार 6 दिसंबर को सुबह 9 बजे से चौक पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई जो पूरे दिन होती रहेगी। रानी सती दादीजी के प्राकट्य उत्सव मार्गशीर्ष वदी नवमी तिथि शुभ अवसर पर पूजा अर्चना एवं दादी जी के चरणों में असंख्य नमन।आप सभी इस शुभ अवसर पर पधारे एवं दादी का दर्शन प्राप्त करे।मंगल पाठ का आयोजन मंदिर प्रांगण में आयोजित है जो रात्रि 9 बजे तक चलेगी।