कोलकाता से आनंद विहार तक स्पेशल ट्रेन चलेगी
आसनसोल । यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, रेलवे ने 08.12.2023 को कोलकाता से आनंद विहार तक एक तरफ़ से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
03117 कोलकाता-आनंद विहार स्पेशल 08.12.2023 को कोलकाता से 23:55 बजे खुलेगी और 10.12.2023 को 03:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
ट्रेन 09.12.2023 को पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल स्टेशनों पर 01:25 बजे, 02:18 बजे और 02:47 बजे क्रमशः रुकेगी।
ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच होंगे।