खुटाडीह ओसीपी बेलपहाड़ी पैच एक्सटेंशन कार्य का हुआ भूमि पूजन
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर क्षेत्र के खुटाडीह ओसीपी में सोमवार को एक्सटेंशन पैच बेलपहाडी का भूमि पूजन किया गया। बेलपहाड़ी गांव वालों के धरना प्रदर्शन और नियोजन की मांग के चलते एक्सटेंशन नही होंने से खुटाडीह ओसीपी का कार्य प्रभावित हो रहा था। लेकिन ईसीएल प्रबंधन की ओर से नियोजन समेत सभी लंबित मांगों को पूरा करने का आश्वाशन देने के बाद एक्टेंशन कार्य का शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर नृत्य संगीत के साथ विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती का स्वागत किया गया। क्षेत्र के महाप्रबंधक अजय कुमार शर्मा ने पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को गुलदस्ता देकर स्वागत किया और कहा कि विधायक की अथक प्रयास के बदौलत ही आज हमलोग पैच का विस्तार कार्य को शुरु कर रहे है। पैच शुरु हो जाने से कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और पंडावेश्वर क्षेत्र का कोयला उत्पादन भी बढ़ेगा। महाप्रबंधक ने कहा की गांव के लोग प्रबंधन को कोयला उत्पादन में सहयोग करें। प्रबंधन भी उनके साथ हर सुख दुख में खड़ा रहेगा। विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने ईसीएल प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा की हमारी मांगों को मान लेने के चलते आज पैच का एक्सटेंशन कार्य शुरु हो रहा है। विधायक ने क्षेत्र के महाप्रबंधक के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहां कि हमलोग उद्योग लगाने के पक्ष में है। बंद करने के खिलाफ है। उद्योग चले लेकिन हमारे गांव वालो की बुनियादी सुविधाएं को ख्याल रखना होगा। इस अवसर पर एजीएम एससी मित्रा, तृणमूल कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष किरीटी मुखर्जी, ठिकेदार मिठू, प्रधान असित मंडल, रामचरित्र पासवान, बीर बहादुर सिंह, रूपचंद मंडल समेत ओसीपी के डीजीएम प्रभात कुमार, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक फनिद्र सिंह, अधिकारी सतीश कुमार, जीएम के सचिव चिरंजीव देवनाथ, समेत अन्य अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे।