500 जरूरतमंदों को दिया गया कंबल
बर्नपुर । बर्नपुर चित्रा मोड़ के पास स्थित राधानगर रोड एथलेटिक क्लब परिसर में राधानगर रोड एथलेटिक क्लब की ओर से 500 जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया। बढ़ते ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, समाजसेवी सह उद्योगपति पवन गुटगुटिया, पार्षद श्रवणी बिस्वास, पार्षद मौसमी बोस, तापस सेनगुप्ता, असीम सरकार और अन्य सदस्य उपस्थित थे। प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।