श्री राम और माता सीता का विवाह उत्सव मनाया जायेगा 17 को
आसनसोल । हिंदू धर्म में प्रभु श्री राम और माता सीता की जोड़ी को एक आदर्श जोड़ी के रूप में देखा जाता है। लेकिन विवाह पंचमी के दिन शादी करना शुभ नहीं माना जाता है क्योंकि इस तिथि पर विवाह करने के बाद भगवान राम और माता सीता को अपने वैवाहिक जीवन में कई तरह के कष्टों आए थे। इस साल विवाह पंचमी 17 दिसंबर 2023 को मनाई जाएगी। सभी भक्तजनों को आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति की ओर से सूचित किया जाता है की 17 तारीख को महाबीर स्थान मंदीर में श्रीराम और माता सीता का विवाह उत्सव मनाया जायेगा। सभी से आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने निवेदन किया है की इस उत्सव में उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने। समय संध्या 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक।