आसनसोल के रवीन्द्र भवन में हुई शतरंज प्रतियोगिता
आसनसोल । रविवार को आसनसोल के रवीन्द्र भवन में पश्चिम बर्दवान दाबा संगठन आसनसोल युनिट के बैनर तले आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के शरंरज खिलाड़ियों के लिए एक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी अर्जुन पुरस्कार विजेता दिव्येदु बरुआ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके साथ ही आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानुन और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक भी खास तौर पर उपस्थित थे।
वहीं आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी भी विशेष रूप से मौजूद थे। 40 स्कुल के बच्चों ने दिव्येदु बरुआ के साथ शतरंज खेला। प्रतियोगिता के अंत में मलय घटक और दिव्येदु बरुआ ने सभी बच्चों को सर्टिफ़िकेट बांटे। बच्चों के साथ शतरंज खेलकर दिव्येदु बरुआ ने खुशी जाहिर की और कहा कि यह बच्चे आने वाले समय में और बड़े खिलाड़ि बनेंगे। इस संदर्भ में मलय घटक ने कहा कि शतरंज भी एक खेल है मगर इसमें दिमाग का जितना
इस्तेमाल करने की जरुरत हे उतना किसी और खेल में नहीं। उन्होंने कहा कि शतरंज खेलने से दिमाग की अच्छी कसरत होती है जिससे पढ़ाई में भी काफी सहुलियत होती है। साथ ही इस खेल में आर्थिक लाभ भी है। मलय घटक ने कहा कि आने वाले समय में वह इस खेल के विकास में हर संभव मदद करेंगे। इस मौके पर अभिजित घटक, गुरुदास चैटर्जी, विमल मिहारिया, गोपिकारंजन माजी, प्रदीप दे, शांति बैनर्जी, अजय मुखर्जी आदि उपस्थित थे।