आसनसोल में बहुत जल्द महाराणा प्रताप की लगाई जाएगी प्रतिमा – हरेराम सिंह
जामुरिया । श्रीपुर मोड़ स्थित गुंजन पार्क में रविवार अखिल भारतीय क्षत्रीय समाज की ओर से एक वनभोज का आयोजन किया गया। मौके पर जामुरिया के विधायक हरेराम सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा समाज के और भी कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सभी ने महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरेराम सिंह ने कहा कि राजपूत समाज की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी इस वानभोज का आयोजन किया गया है। जिसमे राजपूत समाज के लोग सपरिवार सम्मिलित हो कर वन भोज का भरपूर आनंद उठाए । उन्होंने समाज के लोगों से ममता बनर्जी के दिखाए रास्ते पर एकजुट होकर चलने की अपील की और आश्वाशन दिया की पश्चिम बंगाल सरकार इस समाज के हर सुख दुख में इनके साथ खड़ी रहेगी। वहीं विधायक ने कहा कि अपने वादे के अनुसार वह बहुत जल्द महाराणा प्रताप की एक मूर्ति लगवाएंगे। साथ ही उन्होंने राजपूत समाज से दहेज की कुप्रथा को दूर करने के लिए प्रयास करने की भी बात कही।