आसनसोल उत्तर महिला तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक एक की सभा आयोजित
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 41 नंबर वार्ड में आसनसोल उत्तर महिला तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक एक की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, 41 नंबर वार्ड पार्षद जीतू सिंह, तृणमूल कांग्रेस नेत्री सह पार्षद संपा दां और इस वार्ड की महिला टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थी। मौके पर गुरुदास चटर्जी ने महिला टीएमसी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर पार्टी को और मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में जिस तरह से पूरे प्रदेश के साथ-साथ आसनसोल में भी विकास कार्यों को किया जा रहा है। खासकर महिलाओं के लिए ममता बनर्जी द्वारा जो कार्य किए गए हैं। वह पूरे देश में कहीं नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी भंडार हो या स्वास्थ्य साथी कन्याश्री हो या रुपश्री ममता बनर्जी की हर परियोजना के केंद्र में महिलाओं का हित सर्वोपरि रहता है।