स्व. कृष्णा देवी केडिया और स्व. रामेश्वर लाल केडिया की याद में रक्तदान शिविर और कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित
आसनसोल । एनएस रोड स्थित आरएलके नर्सिंग होम के मालिक राकेश केडिया के नेतृत्व में उनकी स्व. माता कृष्णा देवी केडिया और स्व. पिता रामेश्वर लाल केडिया की याद में रक्तदान शिविर और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी दिव्येंदु भगत, जिला अस्पताल के सुपर डॉ. निखिल चंद्र दास, आर्य समाज के द्वारा संचालित तीन स्कूलों के सचिव जगदीश केडिया, आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू, डॉ. सुनील गुप्ता, आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, शाहिद परवेज, बिलाल खान, राकेश केडिया, पार्षद मौसमी बोस, अरुण केडिया, आदर्श केडिया, बिट्टू वर्मा, रोमी जादव, जी बर्मन, बिष्णु मखोरिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सनद रहे कि राकेश केडिया द्वारा प्रत्येक वर्ष उनके माता-पिता की याद में रक्तदान और कंबल वितरण कार्यक्रम किया जाता है। इस संदर्भ में राकेश केडिया ने बताया कि समाज सेवा करने की प्रेरणा उनको अपने माता-पिता और अपने परिवार के बड़े बुजुर्गो से मिली। उन्होंने कहा कि अपने स्व. माता-पिता की याद में प्रत्येक वर्ष वे रक्तदान शिविर तथा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन करते है। इस वर्ष भी इसका आयोजन किया गया है।
रक्तदान शिविर में 52 लोगों ने रक्तदान किया। जबकि डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को कंबल वितरित किया गया। अमरनाथ चटर्जी ने राकेश केडिया के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि जिस तरह से अपने स्व. माता-पिता की याद में हर साल वह इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। वह सराहनीय है उन्होंने कहा कि इसी तरह से हर एक इंसान को जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए।