आसनसोल राइफल क्लब के युवा सदस्य अभिनव ने एशियाई राइफल/पिस्टल चैंपियनशिप में लहराया अपना परचम
आसनसोल । इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे में एशियाई राइफल/पिस्टल चैंपियनशिप 2024 (5 जनवरी – 18 जनवरी 2024) में आसनसोल राइफल क्लब के युवा सदस्य अभिनव साव ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 3 पदक (2 रजत और 1 कांस्य) जीता। अभिनव साव ने 10 मीटर एयर राइफल जूनियर पुरुष (व्यक्तिगत) में रजत, 10 मीटर एयर राइफल जूनियर पुरुष (टीम) में रजत और 10 मीटर एयर राइफल जूनियर मिश्रित में कांस्य पदक जीता। इसे लेकर पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष और भारतीय राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीके ढल अपने क्लब के युवा सदस्य की सफलता पर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि अभिनव बहुत ही होनहार एथलीट हैं और उसे अभी लंबा सफर तय करना है। यह क्लब के साथ-साथ पूरे बंगाल और आसनसोल के लिए गौरव का क्षण है। वहीं सेंट विंसेंट हाई एंड टेक्निकल स्कूल के प्रिंसिपल रवि विक्टर को अभिनव पर बहुत गर्व है। उन्होंने उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। अभिनव के दादा राम चंद्र प्रसाद साव ने कहा कि यह पूरे परिवार के लिए गौरव का क्षण है।