ढाकेश्वरी प्रांतिक वृद्धाश्रम के निवासियों को जितेंद्र तिवारी ने दिए अयोध्या से पूजित अक्षत एवं निमंत्रण पत्र
बर्नपुर । आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में ढाकेश्वरी प्रांतिक वृद्धाश्रम में शुक्रवार राम मंदिर प्राण स्थापना के लिए निवासियों को अयोध्या से पूजित अक्षत एवं निमंत्रण पत्र दिया गया। जितेंद्र तिवारी ने अपने हाथों से पूजित अक्षत एवं निमंत्रण पत्र दिए। lमौके पर उन्होंने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर में राम मंदिर का प्राण स्थापना है। वृद्धाश्रम के निवासियों से उन्होंने आग्रह किया की 22 जनवरी को वृद्धाश्रम में सभी लोग दीप जलाइएगा। पूजित अक्षत से पूजन करने को कहा गया।
वहीं मौके पर जितेंद्र तिवारी ने गर्म वस्त्र और कुछ ड्राई फ्रूट्स भी दिया गया। कार्यक्रम में पार्षद गौरव गुप्ता सहित अन्य भाजपा समर्थक उपस्थित थे।