श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बाजार में उल्लास
आसनसोल । कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाला ने कहा कि 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली सहित पूरे देश भर के व्यापारियों में बेहद उत्साह और उल्लास है। बाजारों में महाउत्सव तथा महा दीपावली मनाने की बड़ी ज़बर्दस्त तैयारियां चल रही हैं। कैट के नेतृत्व में दिल्ली एवं सभी शहरों में स्थानीय व्यापारी संगठनों ने बड़े स्तर पर कार्यक्रमों की योजना बनाई है। इनसे श्रद्धा भाव की अभिव्यक्ति होगी और छोटे तबके के लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सहित देश के व्यापारी एसोसिएशनों ने अपने सदस्यों के साथ मीटिंगों का दौर शुरू कर दिया है जिसे कैट ने श्रीराम संवाद का नाम दिया है। इन मीटिंगों में सभी कार्यक्रमों की योजना और उनका क्रियान्वयन करने की बिंदु तय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाज़ारों को सजाने संवारने के लिए अनेक वस्तुओं एवं सेवाओं की भारी मांग है। रौनक लाने के लिए एलईडी प्रदर्शनियों एवं साउंड सिस्टम की अधिक मांग है, ताकि अयोध्या का सीधा प्रसारण दिखाया जा सकेगा। पारंपरिक भारतीय संगीत बैंड और स्वदेशी वाद्ययंत्र जैसे ढोल, ताशे, नफीरी एवं शहनाई के जरिए वाजारों को राम की धुन से संगीतमय करने के अनेक बड़े कार्यक्रम करने की योजना है। समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं श्री राम की झाकियां बनानेवालों की मांग बहुत है। स्थानीय म्यूजिकल ग्रुप्स, गायक एवं लोक गायक सहित इसी प्रकार के अन्य लोगों को भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बुक किया जा रहा है ताकि उत्सव की भावना को बढ़ावा मिले।