पटेल पाटीदार समाज की तरफ से सम्मान समारोह किया गया आयोजित
आसनसोल । आसनसोल के रविंद्र भवन में पटेल पाटीदार समाज की तरफ से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इससे कार्यक्रम में पटेल पाटीदार समाज के उन व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने जीवन में कुछ खास उपलब्धि हासिल की है। ऐसे तकरीबन 150 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जो इस समाज से जुड़े हुए हैं और जिन्होंने अपने जीवन में कुछ अहम उपलब्धि हासिल की है। इस कार्यक्रम में आसनसोल ही नहीं बल्कि इस जिले के साथ-साथ अन्य जिलों से भी पटेल पाटीदार समाज के लोग सम्मिलित हुए थे। राज्य के मंत्री मलय घटक इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनका पटेल पाटीदार समाज की तरफ से स्वागत किया गया। उनको सम्मानित किया गया। इस मौके पर मलय घटक ने कहा की पटेल पाटीदार समाज का समाज और राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहता है।
उन्होंने हमेशा देश और राष्ट्र के निर्माण में अपने योग्यता साबित की है। उनकी तरफ से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। आज यहां पर पटेल पाटीदार समाज की युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करके उन्हें काफी खुशी हो रही है। इस मौके आशीष पटेल सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।