अस्वस्थ लक्ष्मण ठाकुर से मिलने पहुंचे पूर्णशाशी राय, उनके स्वस्थ्य होने की कामना
बर्नपुर । निगम के पूर्व एमएमआईसी और पश्चिम बर्दवान जिला के वर्तमान उपाध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर को बीमार होने की खबर मिलने पर बुधवारपूर्व एमएमआईसी पूर्णशाशी राय उनके घर जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वहीं दोनो पूर्व एमएमआईसी एक ही समय निगम बोर्ड में एमएमआईसी थे। बातचीत के दौरान पता चला कि वे बेहतर चिकित्सा के लिए चेन्नई जा रहे है। पूर्णशाशी राय ने उनकी बेहतर चिकित्सा की कामना किया।