नगर निगम किसी भी आपात्कालीन परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार- कमिश्नर नितिन सिंघानिया
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक हॉल में मंगलवार की शाम एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जहां नगर निगम के जल विभाग, सैनिटरी विभाग के अधिकारी, पश्चिम बंगाल बिजली विभाग के अधिकारियों के अलावा निगम के प्रशासनिक बोर्ड के उपाध्यक्ष मानस दास, सदस्य श्याम सोरेन, दिव्येदु भगत, मीर हाशिम आदि उपस्थित थे। इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने पत्रकारों को बताया कि बैठक में आने वाले दो तीन दिन काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि राज्य के मौसम विभाग की तरफ से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। ऐसे में निगम की तरफ से सभी प्रकार के एहतियात बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि पेड़ो की टहनीओं की छंटाई से लेकर नालो की सफाई, आपदा के समय सभी प्रकार के एहतियात बरते जा रहे है। जल जमाव को रोकने के लिए नालों की सफाई के साथ साथ पंप की भी व्यवस्था की गई है जिससे कहीं भी जल जमाव के कारण लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारी बारिश होने की स्थिति में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा होने पर लोग कन्ट्रोल रूम में फोन कर सकते है। आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए नगर निगम की पुरी तरह से तैयार है।