श्रीहरि ग्लोबल स्कूल प्रबंधन के रवैये से अभिभावक एसोसिएशन ने जताई नाराजगी
आसनसोल । कोरोना काल में पिछले करीब दो सालों से स्कूल कालेज बंद है। ऑनलाईन पठन पाठन कराया जा रहा है। लेकिन इसे लेकर आम जनता में काफी असंतोष है। मंगलवार को आसनसोल में जिला शासक कार्यालय के समक्ष स्थित श्रीहरि ग्लोबल स्कूल प्रबंधन के साथ आसनसोल स्कूल फ्रेंड्स एसोसिएशन के सदस्यों की एक बैठक हुई। यहां एसोसिएशन के सदस्यों ने स्कूल प्रबंधन के समक्ष कई मुद्दों को रखा जिनको लेकर स्कूल के विद्यार्थियों के अभिभावकों को काफी दिनों से शिकायत है। एसोसिएशन की तरफ से साजिद अंसारी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को परीक्षा में बैठने के जरुरी ऐडमीट कार्ड नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन उच्च न्यायालय के उस आदेश की धज्जियां उड़ा रहा है जिसमें स्कूल फीस का 20 प्रतिशत देने पर ही ऐडमीट कार्ड देने का आदेश दिया गया था। वहीं साजिद अंसारी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने वर्ष 2019 की फीस में 30 फीसदी का इजाफा करके 20 फीसदी की कमी की है। इस मौके साजिद अंसारी, सुनील बर्नवाल, प्रभात चैटर्जी, श्रीकुमार, प्रशांत कुमार उपस्थित थे । इस विषय में बात करने के लिए जब हमने श्रीहरि ग्लोबल स्कूल के प्रबंधन से संपर्क किया तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।