“आजादी का अमृत महोत्सव” के पालन के अंश के तौर पर शहीद भगत सिंह की जन्म वार्षिकी समारोह मनाया
आसनसोल । भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष की स्मृति में मनाए जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंश के तौर पर पूर्व रेलवे ने मंगलवार को पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के अंतर्गत विवेकानंद इंस्टीच्यूट (मिनी हॉल) में प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की जन्म वार्षिकी समारोह मनाया। इस मौके पर परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल, एमके मीणा, अपर मंडल रेल प्रबंधक ने पूर्व रेलवे, आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ “शहीद भगत सिंह” के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। शहीद भगत सिंह का जन्म तत्कालीन भारत के पंजाब प्रांत (अब पाकिस्तान) में 27 सितंबर, 1907 को राजनीतिक रूप से सक्रिय एक सिख परिवार में हुआ था। लाहौर स्थित नेशनल कॉलेज में दाखिला लेने हेतु उन्होंने 13 वर्ष के उम्र में ही स्कूल छोड़ दिया और वहां यूरोपिय क्रांतिकारी आंदोलन का उन्होंने अध्ययन किया। समय के साथ, यह मानते हुए कि सशस्त्र संघर्ष ही राजनीतिक स्वतंत्रता का एकमात्र तरीका है, गांधीजी के अहिंसक आंदोलन से उनका मोहभंग हो गया। भगत सिंह को एक ब्रिटिश पुलिस अधिकारी की हत्या का दोषी करार दिया गया और 23 मार्च, 1931 को इस महान देशभक्त को फांसी दे दी गई।