रेलमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये झंडी दिखाकर जसीडीह–वास्को-डा-गामा एक्सप्रेस का शुभारंभ किया
आसनसोल । अश्विनी वैष्णव मंत्री रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, भारत सरकार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जसीडीह – वास्को-डा-गामा एक्सप्रेस को जसीडीह स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया। यह नई ट्रेन झारखंड में बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराएगी और अंतर-राज्यीय और राज्य के भीतर विभिन्न स्थानों के बीच बेहतर संपर्क सुनिश्चित करेगी। यह झारखंड के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति प्रदान करेगा और साथ ही, पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने का काम करेगा। इससे तीर्थयात्रियों को बैद्यनाथधाम मंदिर तक पहुंचने में सुविधा होगी। इस अवसर पर बोलते हुए अश्विनी वैष्णव, रेलमंत्री ने कहा कि जसीडिह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस झारखंड और गोवा के बीच सीधे संपर्क का एक और मार्ग खोल देगी। इसके अलावा, बैद्यनाथधाम स्थित भगवान शिव के मंदिर के निकटवर्ती अन्य क्षेत्रों से आनेवाले तीर्थयात्री भी इस ट्रेन के शुरू होने से लाभान्वित होंगे। निशिकांत दुबे संसद सदस्य/लोकसभा, नारायण दास, विधायक और बाबूलाल मारांडी, विपक्षी नेता, झारखंड विधान सभा और निवर्तमान मुख्यमंत्री/झारखंड, दीपक प्रकाश, संसद सदस्य/राज्यसभा, लुईस मारांडी, निवर्तमान मंत्री/झारखंड, रणधीन कुमार सिंह, विधायक/सारठ/झारखंड और संजय यादव, मधुपुर नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। अरुण अरोड़ा, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने आरंभ में स्वागत अभिभाषण दिया, जबकि परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल ने कार्यक्रम के समापन के अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित किया।