ईसीएल ने सीएसआर के तहत स्कूलों को किए कम्प्यूटर वितरित
कुल्टी । वर्तमान समय में डिजिटल शिक्षा की आवश्यकता एवं ईसीएल के आसपास के क्षेत्र में कई सरकारी हाई स्कूलों में कंप्यूटर की अप्राप्यता को देखते हुए गुरुवार ईसीएल के दिशेरगढ़ क्लब में, ईसीएल की बोर्ड स्तरीय सीएसआर समिति के अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक शिव तपस्या पासवान, स्वतंत्र निदेशक धर्मशिला गुप्ता और निदेशक (कार्मिक) आहुति स्वाईं की गरिमामयी उपस्थिति में 13 स्कूलों को 130 कंप्यूटर, सहायक उपकरणों के साथ वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के तहत, ईसीएल के परिचालन क्षेत्रों के आस पास के 42 स्कूलों में 400 से अधिक कंप्यूटर सिस्टम वितरित किए जा रहे हैं। उन सरकारी स्कूलों जहां कम्प्युटर की अप्राप्यता है। वहाँ कम्प्यूटर प्रदान करने की योजना बनाई गयी है। ताकि स्कूलों के छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा में लाभ मिल सके और डिजिटल डिवाइड को कम किया जा सके। इस योजना से लगभग 5000 छात्रों को प्रत्यक्ष लाभ होने की उम्मीद है। लाभान्वित स्कूलों के प्रधानाचार्यों और कंप्यूटर शिक्षकों ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को इंटरनेट से सीखने में मदद करेगा। ईसीएल के स्वतंत्र निदेशकगण तथा निदेशक (कार्मिक), ने इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्रों के साथ बातचीत की एवं उन्हें कंप्यूटर अध्ययन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया । ईसीएल की निदेशक (कार्मिक) आहुति स्वाईं ने इस अवसर पर कहा कि सीएसआर के तहत ईसीएल के परिचालन क्षेत्रों में इस तरह की योजनाएं जारी रहेंगी, जो की परस्पर विकास में सहायक होंगी। इस कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (सिविल), अभय कुमार; विभागाध्यक्ष (कॉर्पोरेट/ वित्त) श्याम सुंदर गुप्ता, विभागाध्यक्ष (का० एवं औद्यो० स०) पुण्यदीप भट्टाचार्य, विभागाध्यक्ष (कल्याण-सीएसआर और एचआरडी) एस के सिन्हा, मुख्य प्रबन्धक (प्रणाली) पूषण कुमार सरकार तथा ईसीएल के सीएसआर विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।