देश के युवाओं को भगत सिंह के नक्शे कदम पर चलना होगा – रुपेश यादव
रानीगंज । सोमवार को पूरे देश में शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती मनाई गई। इसी क्रम में रानीगंज में शहीद वीर भगत सिंह का 114वीं जयंती पालन की गई। इस मौके भगत सिंह के स्टैच्यू पर माल्यापर्ण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रुपेश यादव ने कहा कि 28 सितम्बर को रानीगंज के
पंजाबी मोड़ इलाके में उनकी आदमकद मूर्ति के स्थापना दिवस के अवसर पर पंजाबी मोड़ इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रुपेश यादव का कहना था कि जैसे शहीद भगत सिंह ने देश को अंग्रेजों से आजाद करवाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर क्रांति का शंखनाद किया था। वैसे ही
आज भी समाज को एक नया रुप देने के लिए एक और क्रांति की जरुरत है। रुपेश यादव ने कहा कि बेहद कम उम्र में भगत सिंह ने फांसी के फंदे को हंसते हंसते गले लगा लिया। देश के युवाओं को उनसे वतन पर मर मिटने के जज्बे के बारे में सीखने की आवश्यकता है।