भारी मात्रा में हथियार व मैगजीन के साथ दबोचे गये बबलू की शिनाख्त पर उत्तर प्रदेश से दो गिरफ्तार
आसनसोल । अभी कुछ दिन पहले ही बराकर फांड़ी पुलिस ने बराकर चेक पोस्ट पर चल रही नाका चेकिंग के दरमियान गुरुवार को झारखंड की ओर जा रहे एक बाइक सवार को पच्चीस पिस्टल तथा 46 मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार युवक की पहचान आश मोहम्मद के रूप में हुई थी। उसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश से उसके दो सहयोगियों को धर दबोचा है। आरोपितों के नाम आफताब आलम तथा अनवर खान बताये गए हैं।
मंगलवार को उन्हें आसनसोल कोर्ट में हाजिर किया गया। पुलिस ने उक्त पूरे मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उनकी पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उन आरोपितों की पांच दिन की रिमांड मंजूर कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि बीते गुरुवार को बराकर चेक पोस्ट पर नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने इसे घर दबोचा था। इसके पास से पच्चीस बंदूक तथा 46 मैगजीन भी बरामद किए गए थे। बताया जाता है कि आरोपी के तार झारखंड, बिहार व उत्तर प्रदेश से भी जुड़े हैं। फिलहाल पुलिस इन सभी चीजों की काफी बारीकी से जांच कर रही है।