कुआं से व्यक्ति का शव बरामद, इलाका में सनसनी
कुल्टी । कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी फाड़ी अंतर्गत कडोविटा आदिवासी मोहल्ला के पास एक कुआं से अग्निशमन दल ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। मालूम हो कि बुधवार की दोपहर एक व्यक्ति इलाके में इधर-उधर भटकने के बाद शाम से नहीं मिल रहा था। ग्रामीणों ने कुंआ के पास कपड़े और जूते पड़े देखे और इसकी सूचना चौरंगी फाड़ी की पुलिस को दी। एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान दमागरिया इलाके के रहने वाले गोबिंद रुइदास (36) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक धारणा यह है कि व्यक्ति नशा के धुत में कुआं में गिर गया और उसकी मौत हो गई।