वैभवी टेनिटॉट्स प्ले स्कूल ने मनाया अपना वार्षिक महोत्सव, विधायक अग्निमत्रा पॉल रही उपस्थित
आसनसोल । आसनसोल के बीएनआर स्थित रवींद्र भवन में शुक्रवार को वैभवी टेनिटॉट्स, वर्ल्ड क्लास प्ले स्कूल का वार्षिक महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र और छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया, प्रदर्शन मन मोह लेने वाला था। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि यह बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और इस उम्र में इन बच्चों को जिस तरह ढाला जायेगा। वह उस तरह ही ढलेंगे और यह स्कूल इन बच्चों के आने वाले भविष्य को सींचने व संवारने का काम कर रही है। उन्होंने स्कूली छात्र और छात्राओं के अभिभावकों के यह अपील भी की कि वह भी अपने बच्चों का साथ दें। उनकी अच्छी शिक्षा दिक्षा लेने में उनका सहयोग करें। ठीक उस तरह जिस तरह उनके स्कुल के शिक्षक करते हैं। तभी जाकर हमें आने वाले समय में एक अच्छा भविष्य मिल पाएगा और इस देश की और भी तरक्की हो पाएगी। रंगारंग कार्यक्रम में लगभग 400 नन्हे मुन्ने हिस्सा लिए थे। जिसमें 200 बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर संत विंसेंट स्कूल के प्रिंसिपल रवि विक्टर, बीआरएस के वाइस प्रिंसिपल मिस स्वीटी, पूर्व पार्षद आशा शर्मा, वीके ढल, पवन गुटगुटिया, हरी नारायण अग्रवाल, अनिल जालान, मनिंदर कुंद्रा, स्कूल के प्रबंधक जगदीश बागड़ी, स्कूल बोर्ड सदस्य पुष्पा बागड़ी, अंजुल बागड़ी, शिखा बागड़ी, नवनीत बागड़ी, सत्यजीत बागड़ी सहित स्कूल के शिक्षिकाएं अभिभावक उपस्थित थे।