माध्यमिक परीक्षा का पहला दिन अच्छे से संपन्न, प्रत्येक सेंटर पर तृणमूल नेता परीक्षार्थियों के उत्साह व मनोबल बढ़ने के लिए पेन, गुलाब सहित अन्य सामग्री दिए
आसनसोल । पश्चिम बंगाल में शुक्रवार से माध्यमिक का परिक्षा शुरू हो गया। ऐसे में राज्य के तमाम माध्यमिक परिक्षार्थियों का उत्साह और उनका मनोबल बढ़ाने के लिये तृणमूल नेताओं ने अपने -अपने स्तर से राज्य के तमाम परिक्षा सेंटरों पर पहुंचकर उनके बिच पेन, नास्ते का पैकेट सहित पानी का बोतल वितरण किया है। इसके अलावा माध्यमिक परिक्षार्थियों को समय पर परिक्षा सेंटरों पर पहुँचाने के लिये मुफ्त बस सेवा भी उपलब्ध करवाया है अगर हम आसनसोल की बात करें तो आसनसोल के भी तमाम परिक्षा सेंटरों पर तृणमूल नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। हर कोई माध्यमिक परिक्षार्थियों को उत्साह और मनोबल बढ़ाने के लिये उनको उपहार के तौर पर उनके हांथों मे नास्ता, पानी का पैकेट के साथ -साथ पेन और एक -एक गुलाब का फूल देने में व्यस्थ रहे, माध्यमिक परिक्षार्थियों को उनके घरों से परिक्षा सेंटरों तक पहुँचाने के लिये मुफ्त बस सेवा उपलब्ध करवाकर उनकी सेवा मे लगे रहे। तृणमूल द्वारा उठाए गए इस कदम को भाजपा ने तृणमूल का चुनावी हथकंडा बताया है। भाजपा के राज्य कमेटी सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा है कि माध्यमिक परिक्षार्थियों का इस कदर मनोबल बढ़ाना अच्छी बात है, पर इससे पहले यह नेता माध्यमिक परिक्षार्थियों के बारे मे क्यों नहीं सोंचते उनके लिये उनके हित मे कोई कदम क्यों नहीं उठाते। आज जब लोकसभा का चुनाव सरपर है तब राज्य के मतदाताओं को लुभाने और उनको अपने पाले में लेने के लिये यह सब काम कर के यह दिखाना चाहते हैं कि वह राज्य के छात्र और छात्राओं के लिये बहुत कुछ सोंचते हैं, उनकी बहुत मदद करते हैं, उन्होंने कहा अगर राज्य के छात्र और छात्राओं के लिये कुछ अच्छा कार्य ही करना है तो पहले वह शिक्षा व्यवस्था को दरुस्त करें। शिक्षा के नाम पर राज्य में हो रही घोटाले पर लगाम लगाएं। इस तरह डैमेज कंट्रोल करने से कोई फायदा नहीं। राज्य की जनता सब जानती है जिसका जवाब वह चुनाव में जरूर देगी। वहीं तृणमूल नेताओं का यह मानना है कि वह हर वर्ष मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के दिशा निर्देश पर परिक्षार्थियों का उत्साह और प्रोत्साहन बढ़ाने के लिये यह कार्य कर रहे हैं कि उनका परिक्षा अच्छा जाए और वह अच्छे अंक लाकर परिक्षा मे पास हो।