युवा शिल्पी संघ आयोजित आसनसोल पुस्तक मेला 9 फरवरी से हो रहा शुरू
आसनसोल । तीन साल बाद आसनसोल शहर और पूरे औद्योगिक क्षेत्र के पुस्तक प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। 40वां आसनसोल पुस्तक मेला 9 फरवरी से आसनसोल पोलो ग्राउंड में शुरू हो रहा है। पिछले वर्षों की तरह, 2024 आसनसोल पुस्तक मेले का प्रबंधन युवा शिल्पी संघ द्वारा किया जा रहा है। संपादक सौमेन दास ने मंगलवार दोपहर आसनसोल के एसबी गराई रोड विद्यासागर मैदान के पास विद्यासागर निवास में युवा कलाकार संघ के कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।मौके पर अध्यक्ष आशीष बनर्जी, कोषाध्यक्ष अमित चटर्जी, सोमनाथ गराई शामिल थे। सौमेन दास ने कहा, 40वें आसनसोल पुस्तक मेले का आधिकारिक उद्घाटन गुरुवार आठ फरवरी को अपराह्न चार बजे होगा। उद्घाटन समारोह में आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी समात्मानंदजी महाराज शामिल होंगे। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं के कारण पुस्तक मेले के उद्घाटन के लिए कोई पदयात्रा नहीं निकाली जा रही है। पुस्तक मेला शुक्रवार 9 फरवरी से शुरू होकर 18 फरवरी तक चलेगा। कहने को तो पुस्तक मेला परिसर में प्रतिदिन दोपहर से रात तक विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। इनमें आसनसोल ब्रेल अकादमी समेत विभिन्न संस्थाओं के कार्यक्रम शामिल हैं। विभिन्न विषयों पर आधारित चर्चा सत्र, कवि सम्मेलन, चित्रांकन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कविता एवं नृत्य युगल, गायन-वादन, रागाश्रयी संगीत प्रस्तुतियां भी होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि 10 दिनों में पुस्तक मेले में बिल्कुल अलग स्वाद के दो कार्यक्रम होंगे। इनमें सलिल चौधरी जन्म शताब्दी समारोह समिति रविवार 11 फरवरी की दोपहर सलिल चौधरी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आसनसोल जिला पुस्तकालय से पदयात्रा निकालेगी। इसका समापन आसनसोल पुस्तक मेला परिसर में होगा। बाद में “सलिल चौधरी स्मरण” शीर्षक से एक कार्यक्रम होगा। इसी तरह 16 फरवरी शुक्रवार शाम को ‘कविता और कविता’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र के आठ दिवंगत कवियों के सम्मान में आठ कवि अपनी कविताओं का पाठ करेंगे। इस वर्ष का पुस्तक मेला प्रवक्ता इसी विषय पर तैयार किया जा रहा है। साथ ही पुस्तक मेले के आखिरी दिन 18 फरवरी को रवीन्द्र संगीत की प्रस्तुति रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कुशनी सोरेन और सौरभ चक्रवर्ती द्वारा की जायेगी। उद्घाटन के दिन रवीन्द्र चर्चा समूह संगीत प्रस्तुत करेगा। संपादक ने बताया कि पुस्तक मेले का प्रवेश शुल्क 5 रुपया रखा गया है। हालांकि, स्कूली छात्रों को किसी प्रवेश शुल्क की जरूरत नहीं होगी। विभिन्न कारणों से इस वर्ष मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित नहीं किया जा रहा है। पुस्तक मेला में इस बार 50 स्टॉल होंगे। वहां खाने-पीने के स्टॉल और छोटी मैगजीन टेबलें होंगी। आसनसोल पुस्तक मेला समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय हैं।