पश्चिम बंग वर्क अस्सिटेंट का 64वां द्वी वार्षिक सम्मेलन का आयोजन
आसनसोल । राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारियों के संगठन पश्चिम बंग वर्क अस्सिटेंट संगठन की तरफ से शनिवार आसनसोल के रवींद्र भवन में संगठन का 64वां द्वी वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इससे पहले संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा एक रैली भी निकल गई। इस रैली में संगठन से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर संगठन के नेताओं ने अपना वक्तव्य रखा। इनका कहना है की वर्तमान सरकार जो नीतियां अपना रही है। उस वजह से सरकारी कर्मचारी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस महंगाई के दौर में सरकारी कर्मचारियों को जो डीए मिलना चाहिए। वह नहीं मिल रहा है, जिस वजह से आर्थिक रूप से इन्हें विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इनका कहना है कि वर्ष 2004 के बाद जो व्यक्ति नियुक्त हुए हैं उनको पेंशन नहीं मिल रहा है, नहीं पेंशन नीति लागू की जा रही है। जिसका संगठन की तरफ से लगातार विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकारी कर्मचारियों को अपने हक की लड़ाई लड़नी है तो उन्हें संगठित रहकर इन सब का विरोध करने की आवश्यकता है।