वैभवी टाइनी टॉट्स के सभी शाखाओं में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरस्वती पूजा
आसनसोल । शिल्पांचल के आसनसोल के विभिन्न हिस्सों में विद्या की देवी सरस्वती पूजा हर्षोल्लास से मनाई गई। वैभवी टाइनी टॉट्स के सभी शाखाओं में धूमधाम के साथ सरस्वती पूजा आयोजित की गई। मोहिशीला स्थित आसनसोल शाखा, बर्नपुर रोड स्थित शाखा तथा केएसटीपी स्थित धादका शाखा में उत्साह के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इसमें नन्हें – मुन्हें विद्या की देवी की आराधना में लीन दिखे।वैभवी फाउंडेशन के संस्थापक जगदीश बागड़ी ने कहा कि वैभवी टाइनीटॉट्स की तीनों शाखाओं में धूमधाम से सरस्वती पूजा आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि धादका में स्कूल की नई शाखा शुरू की गई है। वैभवी टाइनीटॉटस प्ले स्कूल में बच्चों को विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ पढ़ाया जाता है। बच्चों को पढ़ाई के साथ मनोरंजन पर भी जोर दिया जाता है, ताकि उन्हें बचपन का आनंद मिलता रहे।