राजेंद्र नगर-दुर्ग-राजेंद्र नगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस का आरा तक विस्तार
आसनसोल । रेलवे ने 13288/13287 राजेंद्र नगर-दुर्ग-राजेंद्र नगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस को विस्तारित हिस्से में पटना, दानापुर और बिहिटा स्टेशनों पर ठहराव के साथ आरा तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (20.02.2024 को/से शुरू होने वाली यात्रा) पटना, दानापुर और बिहिटा स्टेशनों पर क्रमश: 07:00 बजे, 07:23 बजे एवं 07:44 बजे पहुंचेगी तथा 08:30 बजे आरा पहुंचेगी। साथ ही, 13288 आरा-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस (20.02.2024 को/से शुरू होने वाली यात्रा) आरा से 18:45 बजे प्रस्थान करेगी, जो कि बिहिटा, दानापुर और पटना स्टेशनों पर क्रमश 19:01 बजे, 19:30 बजे और 20:05 बजे पहुंचेगी। उक्त ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में पटना और दानापुर स्टेशनों पर 10 मिनट और बिहिटा में 02 मिनट के लिए रुकेगी।