आसनसोल रेलवे स्टेशन के सात नंबर प्लेटफार्म बाहर हॉकर का लहु लूहान शव बरामद, सनसनी
आसनसोल । आसनसोल रेलवे स्टेशन के सात नंबर प्लेटफार्म स्थित रेलवे क्वार्टर के पास एक हॉकर का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है। हॉकर पुराना स्टेशन इलाके से आता था और रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों मे सवार यात्रियों को पीने का पानी का बोतल बेचता था। मृतक का नाम मोहमद सोनू (25) बताया जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है की वह शादी सुदा भी था और उसके तीन बच्चे भी हैं। सोनू काफी शांत स्वभाव का युवक था। उसकी किसी के साथ कोई भी प्रकार का रंजिश नहीं थी। कभी -कभी वह अपने साथियों के साथ नशा कर लेता था। लोगों का कहना है कि किसी ने नशे के हालत में ही उसकी हत्या कर दी है। उसके साथ छिनतई करने के मकशद से, लोगों ने यह भी बताया कि सोनू के शव के बगल में एक बड़ा सा पत्थर पाया गया है जिस पत्थर पर सोनू का रक्त लगा हुआ था। जिससे यह साफ प्रतीत होता है की सोनू को उस पत्थर से ही उसके सर पर वार किया गया है, जिससे उसकी मौत हो गई है, वहीं घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची नॉर्थ थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच मे जुट गई है, की आखिरकार सोनू की मौत के पीछे किसका हाथ है और उसकी किस कारण से हत्या की गई है।