बर्नपुर । संदेशखाली में ड्यूटी के दौरान एक सिख आईपीएस अधिकारी को कथित तौर पर भाजपा विधायक सह विधानसभा के विपक्ष नेता शुभेंदु अधिकारी के द्वारा खालिस्तानी कहे जाने को मुद्दे को लेकर जमकर बवाल मचा था। इस मुद्दे को लेकर सोमवार बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ई- मेल भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बीते दिनों ड्यूटी कर रहे सिख आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को भाजपा नेताओं ने संदेशखाली में विरोध मार्च के दौरान को खालिस्तानी कह दिया था। भारत के सिख अपने देश के प्रति वफादार हैं और उन्होंने देश के विकास में कुशलतापूर्वक योगदान दिया है। लेकिन आज भी भाजपा के पार्टी अध्यक्ष द्वारा इस मुद्दो के लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है जो काफी दुखद है। कार्रवाई नहीं होने से सिख समाज में गुस्सा बढ़ रहा है। इसलिये ई- मेल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। वहीं इस कार्रवाई के समर्थन में बर्नपुर इलाके में बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने नारेबाजी की। मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेंद्र सिंह, जसविंदर सिंह, गुरुचरण सिंह , गुरबिंदर सिंह, कश्मीर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found