आसनसोल बाजार स्थित जीटी रोड पार्किंग जोन का सुंदरीकरण के लिए पेवर ब्लॉक का किया गया शिलान्यास
आसनसोल । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से आसनसोल का सुंदरीकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आसनसोल बाजार स्थित जीटी रोड पार्किंग जोन का सुंदरीकरण के लिए मंगलवार को मेयर विधान उपाध्याय व चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने पेवर ब्लॉक का शिलान्यास किया। इसे पहले समाजसेवी विनोद गुप्ता और वार्ड अध्यक्ष मुकेश शर्मा के नेतृत्व में मेयर और चेयरमैन का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अरुण शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, बिमल जालान, उदय वर्मा, राकेश केडिया, दिनेश सिंह, अनवारुल हक, राजू खान, भुनेश भगत, मो. इम्तियाज, ललन खानआदि मौजूद थे। मौके पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि निगम द्वारा बाजार के सुलभ शौचालय से लेकर महावीर स्थान मंदिर के विपरीत तक स्थित पार्किंग जोन में पेवर ब्लॉक लगाकर सौंदर्यीकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पूरे राज्य में विकास कार्य किये जा रहे हैं। टीएमसी हर समय जनता के साथ रहती है। सिर्फ वोट के समय बरसाती मेंढक की तरह नहीं आती है।