कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बर्दवान जिला शासक को सौंपा ज्ञापन
आसनसोल । कांग्रेस की ओर से मंगलवार एक प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बर्दवान जिला शासक को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम आसनसोल नगर निगम के एनयूएलएम विभाग की एमएमआईसी इंद्राणी मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप की जांच की मांग की गई। इस संदर्भ में कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सचिव प्रसेनजीत पोईतांडी और आसनसोल दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष शाह आलम ने बताया कि लगभग एक महीना पहले इस मुद्दे पर कांग्रेस की तरफ से आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की गई थी। इंद्राणी मिश्रा के खिलाफ जांच की मांग की गई थी। तब मेयर ने आश्वासन दिया था कि उनके खिलाफ जो भी आरोप लग रहे हैं। उनकी निष्पक्ष जांच की जाएगी। लेकिन आज एक महीने होने को है अभी तक जांच की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जब राज्य सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी स्तर से इंद्राणी मिश्रा के खिलाफ उठ रहे। आरोपों की जांच के आदेश दिए गए थे। तब अब तक यह जांच शुरू क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जिला शासक क्या कर रहे हैं। अब तक इंद्राणी मिश्रा अपनी कुर्सी पर बैठे क्यों है, सिर्फ एनयूएलएम विभाग में ही नहीं कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि इंद्राणी मिश्रा पर और भी तमाम तरह के भ्रष्टाचार करने के आरोप है लेकिन किसी भी आरोप की जांच नहीं की जा रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि प्रशासन को आज से 7 दिन की मोहलत दी जा रही है अगर 7 दिनों के अंदर जांच की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो कांग्रेस अदालत का दरवाजा खटखटाएगी और मेयर, पश्चिम बर्दवान जिला शासक और पुलिस कमिश्नर को भी इस मामले में पार्टी बनाया जाएगा।