ओसीपी संचालक ग्राम वासियों को आश्वासन देने के बाद भी उनकी मांगे नहीं पूरी की, विरोध में उत्पादन ठप
आसनसोल । शिल्पांचल में ईसीएल ने कई कोयला खदानों का परिचालन प्राइवेट कंपनियों को दिया है। इन प्राइवेट कंपनियों में कोयला उत्पादन किया जा रहा है, जिससे कई समस्याएं भी उत्पन्न हो रही है। ऐसा ही आरोप लगा रहे हैं पलाश डांगा गांव के लोग रानी हेंब्रम, मंजू माद्दी कोड़ा, सुखेंदर नाथ हेंब्रम ग्राम वासियों ने आरोप है कि कंपनी ने हम गांव वालों को आश्वासन दिया था गांव वालों में बिजली मुहैया करवाएंगे। लेकिन अभी तक हम लोगों के गांव में बिजली नहीं आई है। लगभग 1 साल होने को आया है। उसके साथ-साथ पानी की भी समस्याएं हैं। बार-बार कोयला खनन के अधिकारियो को बोलने के बावजूद भी हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया, आज हम लोग बाध्य होकर इस ओसीपी का कामकाज ठप कर दिए हैं। पूरा परिवहन ठप कर दिए हैं। जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होगी। तब तक हम लोगों का आंदोलन चलता रहेगा। स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। पानी नहीं मिल रहा है बिजली नहीं मिल रही है और हमारी ही गांव के बगल में जमीन से कोयला निकल लिया जा रहा है। हम लोग कतई यह होने नहीं देंगे।