आसनसोल में ओडिसी नृत्य संध्या का आयोजन
आसनसोल । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध नृत्य गुरु रीना जाना के नेतृत्व में 13 से 17 मार्च तक पांच दिनों के लिए आसनसोल उषाग्राम गुजरात भवन में एक ओडिसी कार्यशाला आयोजित की गई थी। कार्यशाला के अंतिम दिन आयोजन संचालिका नीता दास ने शास्त्रीय नृत्य संध्या का आयोजन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएमआईसी मानस दास, चंडी चरण बनर्जी, पार्थ बनर्जी, रूपेश साव, अनीक दास, ऑर्क मंडल, दिनेश सोनी, देवब्रत घोष आदि ने दीप प्रज्जवलित किया। कार्यशाला में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने मंगलाचरण, संगीतमय यात्रा का प्रदर्शन किया। गुरु रीना जाना, छात्र संजय साव, अनीशा मंडल और सुभदीपा डे ने तीन ओडिशा नृत्य एकल प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गुरु रीना जाना के एक प्रतिष्ठित शिष्य संजय साव ने उनके निर्देशन में आसनसोल के इस संस्थान में ओडिशा नृत्य का प्रशिक्षण लिया। एक मनोरंजक शास्त्रीय नृत्य शाम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।