ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए लगाया गया रक्तदान शिविर
बर्नपुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती एवं हम भारतीयों द्वारा देश की आज़ादी के 75वीं वर्षगांठ को आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे है। इसी शुभ अवसर पर बर्नपुर मिडटाउन क्लब कमेटी की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन क्लब प्रांगण में किया गया। क्लब सदस्यों द्वारा कुल 22 यूनिट रक्त संग्रहित करके बर्नपुर हॉस्पिटल ब्लड बैंक को दिया गया। कार्यक्रम की शुरुवात सेल आइएसपी के अनूप कुमार (चीफ जनरल मैनेजर इंचार्ज) (पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेशन)
द्वारा महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण करके किया गया। क्लब के सचिव श्रीकांत साह ने कहा कि बर्नपुर हॉस्पिटल ब्लड बैंक में रक्त की कमी थी एवं दुर्गापूजा में हॉस्पिटल में रक्त की आकस्मिक जरूरत को पूरा करने के लिए क्लब सदस्यों द्वारों रक्तदान शिविर लगाया गया था जो कि पूर्ण रूप से सफल रहा, और आगे भी क्लब कमिटी एवं सदस्यों द्वारा इस तरह का सामाजिक काम निरंतर किया जाएगा, सभी ट्रेड यूनियन के नेतृत्वगण की प्रेरणा और प्रयास से क्लब न सिर्फ सेल कर्मियों बल्कि बर्नपुर समाज के लिए हमेशा अच्छा काम करने की कोशिश करता रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनूप कुमार (चीफ जनरल मैनेजर इंचार्ज) (पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेशन), एमई शमसी, शुस्मिता राय, अभिजीत सेन सरकार, डॉ. नसीम आज़म, डॉ. मनीष कुमार, ट्रेड यूनियन
से इंटक बर्नपुर के महासचिव हरजीत सिंह, एटक के महासचिव उत्पल सिन्हा, बीएमएस बर्नपुर के महासचिव विजय कुमार, हिन्द मज़दूर संघ के महासचिव मुमताज अहमद, हीरापुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम नारायण सिंह, एफएसएनएल यूनियन के महासचिव सन्तु दास एवं क्लब कमिटी के कोषाध्यक्ष विवेकानंद, उपसचिव संजय सिंह, गौरव रंजन, राजेन्द्र सिंह, अर्घ्य बनर्जी, बिष्णु मोहन पृष्टि, मानस नायक, ओम प्रकाश पासवान,अमरनाथ यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।