अंडाल ग्राम में शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ लापता का लगा पोस्टर
रानीगंज। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंडाल ब्लॉक के अंडाल ग्राम में टीएमसी के उम्मीदवार सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ लापता का पोस्टर लगा। अंडाल ग्राम के विभिन्न घरों के दीवारों पर यह पोस्ट लगाया गया है। भाजपा की ओर से अंडाल ग्राम में तृणमूल कांग्रेस के आसनसोल लोकसभा के पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का गुमशुदगी का पोस्टर लगा। इस विषय में भाजपा किसान मोर्चा पश्चिम बर्दवान जिला के उपाध्यक्ष रविंद्र राय ने कहां कि जब से शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल लोकसभा सीट से जीते है। एक बार भी अंडाल ग्राम नहीं आए न ही इस इलाके के रहने वाले लोगों का हाल-चाल पूछा। इसलिए वे लोग अपने संगठन की ओर से गुमशुदगी का पोस्टर लगाए है अगर किसी को दिखाई पड़ते हैं तो उनलोगों को सूचित करें। इस विषय में अंडाल ग्राम पंचायत के प्रधान सुधीन पांडेय से पूछे पाने पर कहा कि उनलोगों के पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा इन सभी क्षेत्रों का हाल-चाल पूछते है। उन्होंने बहुत सारा कार्य किया है, जिसका परिणाम विगत पंचायत में दिखाई पड़ा। सभी लोगों ने दोनों हाथ उठाकर तृणमूल कांग्रेस का समर्थन किया है। यह सब पोस्टर बाजी बीजेपी का षड्यंत्र है। इसे लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।